शराब तस्कर ने दरोगा को ही बेच दी शराब उसके बाद आगे क्या हुआ देखे रिपोर्ट

Ad
खबर शेयर करें -

*
*नैनीताल 06 फरवरी 2025 (सूचना):-*
         आज दिनांक 06.02.2025 को जिलाधिकारी, नैनीताल व जिला आबकारी अधिकारी, नैनीताल के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग, हल्द्वानी द्वारा प्रातः मुखबिर खास की सूचना पर हरिपुरजमन सिंह व धनपुरी क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान धनपुरी से लगे क्षेत्र में एक कट्टे में 125 पाउच कच्ची शराब बरामद हुयी, अभियुक्त की अनुपस्थिति में मुकदमा अज्ञात पर पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी,गिरफ्तार

इसी के साथ दिनांक 06.02.2025 को आबकारी टीम द्वारा गौलापार क्षेत्र में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान एक दुकान में आबकारी उप-निरीक्षक श्री कैलाश जोशी द्वारा गुप्त रूप से खरीददारी की गयी, दुकान में मौजूद व्यक्ति हरीश बज्रवासी, पश्चिमी खेड़ा, गौलापार द्वारा दरोगा जी को न पहचान पाने के कारण देशी शराब का पव्वा बेच दिया, जिसपर जोशी द्वारा तत्काल अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाया व दुकान की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान दुकान के पीछे बने शटर की चाबी अभियुक्त से बरामद की और शटर खोलने पर 123 पव्वा देशी शराब गुलाब के बरामद हुए। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपने मालिक का नाम ललित भट्ट बताया गया, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब को मौके पर जब्त कर अभियुक्त की आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी । कार्यवाही भविष्य में जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी ब्रेकिंग यहां नया बाजार स्थित दुकान में लगी भीषण आग देखें वीडियो

*कुल अभियोगों की संख्या – 02*

प्रथम अभियोग-  अज्ञात

बरामद शराब की मात्रा- 125 पाउच कच्ची शराब।

स्थान- धनपुरी के निकट से।

द्वितीय अभियोग- हरिश ब्रजवासी, पश्चिमी खेड़ा, गौलापार।

स्थानः- गौलापार- काठगोदाम मोटरमार्ग के बीच से।

बरामद माल का विवरण:- 123 पव्वा देशी शराब ।

*टीम के सदस्यों के नामः-*

1. धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक, हल्द्वानी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के इस होटल में मिला युवती का शव

2. कैलाश चन्द्र जोशी, उप-आबकारी निरीक्षक, हल्द्वानी।

3. महेश लोहनी, प्रधान आबकारी सिपाही।

4. धीरेन्द्र कुमार, पी०आर०डी० जवान

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999