आगामी निकाय चुनाव के लिए हो रहा था शराब का स्टॉक एकत्रित, पुलिस ने किया अरेस्ट

खबर शेयर करें -

आगामी निकाय चुनाव के लिए हो रहा था शराब का स्टॉक एकत्रित, पुलिस ने किया अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस ने 20 पेटी शराब के साथ 2 तस्करों को दबोचा है. बताया जा रहा है आरोपियों का आगामी चुनाव के लिए शराब को स्टॉक करने का प्लान था. जिस पर्व पुलिस ने पनिब फेर दिया. बरामद शराब की कीमत बाजार में 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

आगामी चुनाव के लिए शराब का स्टॉक हो रहा था जमा

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने थाना बहादराबाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस टीम ने मुस्तैदी का परिचय देते हुए निकाय चुनाव के समय बेचने के लिए स्टॉक बनाने की जुगत में लगे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 पेटी देशी शराब (माल्टा मार्का) बरामद की है.

यह भी पढ़ें -  अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को सस्ती ब्याज दर पर बैंकों से मिलेगा लोन

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

तस्करों की पहचान विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी झबरेडा और राहुल पुत्र जागशेर निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. आरोपी आगामी निकाय चुनाव के लिए शराब की तस्करी का रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999