पिथौरागढ़ में लॉकडाउन! रविवार को भी रहेगा पूर्ण बंद

खबर शेयर करें -

कल रविवार को भी पिथौरागढ़ में रहेगा पूणॅ बंद

पिथौरागढ़,। जनपक्ष आजकल। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के मद्देनजर जिला मुख्यालय में शनिवार से 2 दिन का लाॅकडाउन आज से शुरू हो गया। आज पिथौरागढ़ बंद रखा गया। शनिवार सुबह 10 बजे तक दूध, सब्जी जैसी आवश्यक सेवाएं खुली रहीं। उसके बाद शाम तक सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहे, जबकि अन्य दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को इस बंद से छूट दी गई और उनमें अन्य दिनों की तरह कामकाज होता रहा।हालांकि बाजार बंद के चलते बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि में भीड़-भाड़ काफी कम नजर आई। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शुक्रवार शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें जनवरी माह के हर शनिवार और रविवार को खासकर जिला मुख्यालय में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण बंद रखे जाने पर सहमति बनी। बैठक में व्यापारियों के दोनों गुटों और प्रशासन के बीच बनी सहमति को लेकर देर शाम से नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से शनिवार और रविवार के बाजार बंद सहयोग के लिए अपील की जाने लगी। शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से भी लाउडस्पीकर के माध्यम से बंद की अपील की गई। साथ ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी दुकान खुली पाए जाने और बिना मास्क पहने व्यक्ति को भारी जुर्माने का की चेतावनी भी दी गई। बंद को लेकर लोगों में सुबह तक असमंजस की स्थिति बनी रही। लोगों में यह झूठी खबर भी फैली कि वाहनों का संचालन भी पूरी तरह बंद रहेगा सुबह से ही बाजारों में भीड़ कम नजर आई और 10 बजे बाद जिला मुख्यालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। दिनभर केवल दवाई की दुकानें ही खुली रही और बैंक, पोस्ट ऑफिस अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज हुआ। मगर बंद के चलते लोग सरकारी कार्यालयों में भी कम काम हुआ।
वहीं रोडवेज के साथ ही प्राइवेट वाहनों का संचालन जारी रहा हालांकि बंद के चलते सरकारी और प्राइवेट वाहनों को यात्री मिलना भी मुश्किल रहा जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम रही और दुपहिया वाहन भी कम नजर आए। दूसरी ओर गंगोलीहाट में थी 7 दिन के बंद का काफी असर दिखा। सीएमओ डॉ एचएस पंत ने कहा कि इस दौरान लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया शनिवार को इसके लिए विभाग की तीन टीमें लगाई गई।
सीएमओ ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का विचार जिला मुख्यालय में 2-3 कंटेनमेंट जोन बनाने का था, लेकिन व्यापारियों के दोनों संगठनों ने मुख्यालय के बाजार को पूरी तरह बंद रखे जाने पर जोर दिया, जिसके बाद दो दिन के बंद के इस निर्णय पर सहमति जताई गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पालिका की रेन बसेरा टीम ने बचायी विक्षिप्त की जान,हो रही सर्वत्र प्रशंसा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999