सीएम धामी के निर्देश पर देहरादून में चार दिवसीय डेंगू की रोकथाम के लिए महाअभियान की शुरूआत हो गई है। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून के 24 हाई रिस्क वार्डों में महाअभियान चलाया। इस दौरान घर-घर जाकर लार्वा को नष्ट किया।
24 हाई रिस्क वार्डों में किया लार्वा नष्ट
देहरादून शहरी क्षेत्र के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए महाअभियान चलाया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा सभी वार्डों में घर-घर जाकर सघन अभियान चलाते हुए डेंगू लार्वा साईट को चिन्हित कर नष्ट किया। संभावित लार्वा साईट में लार्वा नाशक का छिड़काव किया गया।
पहले दिन इन जगहों में चलाया अभियान
आशा कार्यकत्रियों द्वारा 5340 घरों का भ्रमण किया गया। जिनमें कुल 252 बड़ी-छोटी लार्वा साईट को नष्ट किया गया। यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर, माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केदिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया।
अगले तीन दिन तक जारी रहेगा अभियान
बता दें ये अभियान अगले तीन दिन जारी रहेगा। इस अभियान के जरिए सभी टीमें देहरादून शहर का भ्रमण कर जनता को डेंगू को लेकर जागरूक करेंगी। इसके साथ ही डेंगू के हाई रिस्क क्षेत्रों पर टीमों का खास फोकस रहेगा।
अन्य जिलों में भी चलाया जायेगा अभियान
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा ये अभियान देहरादून के बाद अन्य सभी जनपदों में चलाया जायेगा। जिन भी क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के तहत अभियान चलाया जायेगा।