20 घंटे बाद टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियो से मिलने पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर०के० सुधांशु से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को 20 घंटे बाद टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह एवं कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा प्रशासन के काफी मान मन्नोबल के बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर०के० सुधांशु से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद टंकी से उतर गए। मालूम हो बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य युवा कई दिनों से धरना स्थल एकता विहार में भूख हड़ताल पर बैठे हैं । शासन- प्रशासन द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगारों की सुध न लिए जाने से हताश,निराश एवं परेशान होकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह तथा कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा कल दोपहर 3 बजे परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। 20 घंटे बाद टंकी से उतरे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह तथा कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा सहित अन्य युवाओं का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, श्री आर०के० सुधांशु से मिला। भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि सरकार मजबूरन युवाओं को आत्मघाती कदम उठाने को विवश कर रही है इसीलिए युवा भूख हड़ताल एवं टंकी पर चढ़ने को मजबूर हो रहे हैं और जब तक बेरोजगारों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल सहित अन्य युवा भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार लंबे समय से पुलिस में आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तथा ऊर्जा विभाग में टीजी 2 एवं जेई के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने तथा उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में एपीआई प्रणाली को समाप्त कर परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रणाली(90:10) लागू करने की मांग कर रहे हैं जिस पर त्वरित एवं उचित कार्यवाही की जाए जिस पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री आर०के० सुधांशु ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सह- संयोजक सुशील कैंतुरा, बिट्टू वर्मा, विनोद तोमर,अक्षय कुमार मौजूद रहे।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ
मो० 9568995137, 7300586755

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-देवखड़ी नाले आया उफान पर , बाइक सवार की इस तरह बची जान

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999