ममता शर्मसार: दूसरी शादी के बाद अपने बच्चों को लावारिश छोड़ गई मां, भीख मांगने पर किया मजबूर

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार से मां की ममता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यूपी की एक महिला ने दूसरी शादी करने के बाद अपने दो बच्चों को सड़क पर लावारिस छोड़ गई। जिसके बाद दोनों बच्चे सड़क पर भीख मांगते नजर आए। मामला प्रकाश में आने के बाद मानव तस्करी निरोधक दस्ता ने बच्चों की मां को ढूंढ़कर जमकर फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद कोई नहीं रहेगा राशन से वंचित

बच्चों को लावारिश छोड़कर चली गई मां
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि रोड़ीबेलवाला पार्किंग में एक बालक और बालिका भीख मांग रहे थे। एएचटीयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को संरक्षण में लेकर एक आश्रम में दाखिल करा दिया। जब बच्चों ने पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की कुछ समय पहले उनके पिता की मौत हो गई थी।

दोनों बच्चों को भीख मांगने पर किया मजबूर
पिता की मौत के बाद उनकी मां उन्हें हरिद्वार लेकर आई थी और खुद कही चली गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एएचटीयू की टीम ने बच्चों की मां की खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद एएचटीयू की टीम ने बच्चों की मां को मुजफ्फरनगर से ढूंढ निकाला। एएचटीयू की टीम ने बच्चों को मां को जमकर फटकार लगाते हुए उनके दोनों बच्चे उन्हें सौंप दिए।

यह भी पढ़ें -  इनके बदले समीकरण,लालकुआं विधानसभा में जबरदस्त मुकाबला

दो महीने पहले की थी दूसरी शादी
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के मामा मुजफ्फरनगर के जट मंझोड़ा गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि बहन ने दो महीने पहले दूसरी शादी कर ली है। उसके मामा ने जब बच्चों के बारे में सवाल किया तो मां शिखा ने उन्हें बताया कि उसने अपने दोनों बच्चों को हॉस्टल में छोड़ दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999