Man ki baat : सीएम धामी ने सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण

खबर शेयर करें -

Man ki baat : सीएम धामी ने सुना पीएम मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 116वां संस्करण सुना. सीएम ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज, पर्यावरण, स्वच्छता और युवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी के विचार सुनने को मिलते हैं.

एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाए 100 करोड़ पेड़

सीएम ने कहा पीएम मोदी ने ऐतिहासिक पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर चर्चा की, जिसके तहत अब तक 100 करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं. यह अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का एक प्रभावी प्रयास है, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है. उन्होंने गौरैया संरक्षण और जैव विविधता के महत्व को रेखांकित करते हुए पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहाँ 350 एकड़ में स्थापित होगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी

डिजिटल इंडिया अभियान को लेकर की युवाओं की भूमिका की सराहना

इसके साथ ही NCC की महत्ता और ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ के माध्यम से गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत तकनीकी प्रगति को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका की सराहना भी की. सीएम ने कहा मन की बात का यह संस्करण समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है और नागरिकों को जिम्मेदार, जागरूक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999