भगवती माइक्रोमैक्स के प्रबंधन ने कंपनी में जारी ले-आफ किया समाप्त

खबर शेयर करें -

ले-आफ श्रमिकों की कार्य पर वापस आने का लगा नोटिस

सिडकुल पंतनगर में स्थित भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी में 47 श्रमिकों के लिए दिनांक 04/10/2019 से जारी ले-आफ को समाप्त करने का लगाया नोटिस और श्रमिकों को दिनांक 03 सितम्बर तक कार्य पर वापस आने का नोटिस कंपनी गेट चस्पा किया और साथ ही संबंधित श्रमिकों को सोशियल मीडिया के माध्यम से नोटिस की कापी भेज कर सूचित किया।

यह भी पढ़ें -  शनिवार को जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा विकास "भवन सभागार में जिला सैक्टर राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं के साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार वर्तमान तक व्यय धनराशि के सापेक्ष किए गए कार्यों की समीक्षा

ज्ञात हो भगवती माइक्रोमैक्स के छटनी और ले-आफ शुदा श्रमिकों द्वारा श्रम भवन रुद्रपुर में विगत एक माह से अधिक समय से धरना जारी हैं।
आज सामिल साथियों में ठाकुर सिंह, लोकेश पाठक, दीपक पाण्डे, नन्दन सिंह, राहुल सिंह, शिव दास मलिक, और दीपक सनवाल आदि सामिल रहे।

छटनीशुदा श्रमिकों का कार्यबहाली और बकाया वेतन भुगतान के लिए अभी भी संघर्ष जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  विभिन्न सरकारी विभाग में निकली भर्ती,जल्द करें आवेदन

उल्लेखनीय है कि माइक्रोमैक्स प्रोडक्ट बनाने वाली भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंधन ने 27 दिसंबर 2018 को 303 श्रमिकों की गैरकानूनी छँटनी कर दी थी। जिसके संबंध में औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी ने 2 मार्च 2020 के अपने आदेश में छँटनी को अवैध घोषित किया था और समस्त 303 श्रमिकों के सभी प्रकार के देयकों को पाने का अधिकारी बताया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999