नैनीताल: जिला पंचायत चुनाव में बवाल पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल, सरकारी वकील ने छोड़ा अपना पद

खबर शेयर करें -

Nainital News:जिला पंचायत चुनाव में बवाल से आहत होकर नैनीताल जिला पंचायत के अधिवक्ता ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वह पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध है। देखिए क्या लिखा उन्होंने….

जिला पंचायत अधिवक्ता पद से कार्यमुक्त होने संबंधी पत्र

आदरणीय महोदय,

यह भी पढ़ें -  भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मौन जुलूस निकाला

मैं जिला पंचायत, नैनीताल का आभारी हूँ कि मुझे 20 वर्षों से अधिक समय तक जिला पंचायत की ओर से माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल तथा उत्तराखण्ड लोक सेवाएँ अधिकरण, नैनीताल पीठ के समक्ष वादों का संचालन करने का अवसर प्रदान किया गया।

परंतु दिनांक 14.08.2025 को मतदान केंद्र परिसर से मतदान के समय, खतरनाक हथियारों से लैस दर्जनों व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जिला पंचायत के पाँच निर्वाचित सदस्यों का अपहरण कर लिया गया। इस घटना के समय पुलिसकर्मियों ने अपहृत सदस्यों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। उक्त घटना ने आम जनता में भय का वातावरण उत्पन्न कर दिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें -  जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल शहीद, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण मैं अपने को विवश पाता हूँ और तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत, नैनीताल के अधिवक्ता पद से स्वयं को कार्यमुक्त करता हूँ

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999