गौला संघर्ष समिति के सदस्य एवं वाहन स्वामियो ने की विधायक से मुलाकात

खबर शेयर करें -

आज धरने के तीसरे दिन गौला संघर्ष समिति के सदस्य एवं वाहन स्वामी विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से उनके आवास पर मुलाकात की वाहन स्वामियों ने अपनी समस्याओं को विधायक जी को अवगत कराया गया। विधायक ने बालाजी स्टोन क्रेशर स्वामी से फोन पर वार्ता की लेकिन पुनः दोबारा जब फिर से वार्ता की तो उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे वह धरना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को फोन पर वार्ता की और स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  स्थायी लोक अदालत में मामले का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण

अकडेल स्टोन क्रेशर स्वामियों का धरना स्थल से जब फोन किया तो तब भी मोबाइल स्विच ऑफ था फिलहाल वाहन स्वामियों तथा बालाजी स्टोन क्रेशर के स्वामियों में आपसी सहमति नहीं बन पाई।धरना स्थल पर प्रधान रमेश चंद जोशी, प्रधान शंकर जोशी, प्रधान विपिन जोशी,समाजसेवी कीर्ति पाठक, हेम चंद्र दुर्गापाल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान चंद शेखर पंत, प्रवीण दानू, बलवंत मेहरा, जगदीश बचखेती, जीवन बोरा, अंकुर बिष्ट, गुड्डू वीर खानी, महिपाल भौर्योल, हेम दुमका, बृजेश कबर्ड वाल, चंदन बिष्ट, मदन मोहन पंत, नंदा बल्लभ पांडे, हरीश बमेटा, भास्कर भट्ट, केवल पांडे सहित तमाम मोहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999