उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें -  CM ने सुना मन की बात कार्यक्रम का 110वां संस्करण, बोले PM देते हैं प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा

17 जुलाई तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999