

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का क्रम निरंतर बना हुआ है। देर रात से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के तमाम हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 12 घंटे के भीतर सबसे अधिक यमकेश्वर में 83 मिमी, शामा में 82 मिमी, सींग में 70 मिमी, नरेंद्र नगर में 66 मिमी, गौचर में 62 मिमी, डीडीहाट में 56 मिमी, कर्णप्रयाग में 52 मिमी मालदेवता में 50 मिमी, रामनगर में 48 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है वहीं, पांच जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अरिंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान की चेतावनी को देखते हुए आज प्रदेश के दो जनपदों के स्कूलों में छुट्टी घोषित है।
आज का लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंड देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 11 अगस्त सोमवार को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, बैहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में अंरिज अलर्ट चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, हरिद्वार और चंपावत जिले में मध्यम से भारी बारिश को लेकर पैलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
14 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 14 अगस्त तक प्रदेश के आलग-अलग स्थानों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज और पैलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 13 और 14 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों में रेड अलर्ट भी जारी है।
आज दो जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज सोमबार 11 अगस्त को बागेश्वर और देहरादून जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
Uttarakhand Weather Update Today
