अल्मोडा:-धानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री माननीय राजपाल सिंह रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा से भेटा, जाल से लखनारी, दाड़िमखोला से सकनियाकोट का निरीक्षण किया। मौके पर ग्राम वासियों द्वारा निर्माण कार्य को लेकर जो भी समस्याएं रखी गई उनका तत्काल निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क के 1188 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें विभाग द्वारा 6299 किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया। जिससे 595 गांव लाभान्वित हुए हैं, उन्होंने कहा कि फेस वन और फेस टू में नई सड़कों के निर्माण का कार्य किया गया फेस 3 में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई एम आर आर्य, अधिशासी अभियंता एस सी पंत,अधिशासी अभियंता केसी आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का किया निरीक्षण
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999