IND vs BAN: वनडे में Mohammed Shami ने जड़ा ‘दोहरा शतक’, रचा इतिहास

Ad
खबर शेयर करें -

IND vs BAN mohammed-shami-becomes-the-2nd-fastest-to-complete-200-wickets

चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) में भारत के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ टहो रहे मैच में मोहम्मद शमी ने 200 वनडे विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने बांग्लादेश के जेकर अली का विकेट लेकर अपना 200वां वनडे विकेट पूरा किया।

ऐसा करने वाले वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद शमी दूसरे गेंदबाज बन गए है। सबसे तेज 200 विकेट लेने वालों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क पहले स्थान पर है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सत्र : सदन में बजट पर शुरू हुई चर्चा, उपनेता सदन ने बजट को बताया निराशाजनक

वनडे में Mohammed Shami ने जड़ा ‘दोहरा शतक

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मोहम्मद शमी का 104वां ODI मैच है। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने विकेट चटकाया। शून्य के स्कोर पर उन्होंने सौम्या सरकार का विकेट लिया। जिसके बाद उन्होंने पॉवरप्ले में मेहंदी हसन का विकेट चटकाया। जिसके बाद 43वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने जेकर अली का विकेट लेकर ODI में 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने 104 मैचों में ये उपल्बधी हासिल की।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे की मेहनत लाई रंग जन सुविधा केंद्र नगर पालिका अल्मोड़ा में.........

200 विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में शमी आठवें गेंदबाज है। इस लिस्ट में अनिल कुंबले 271 मैचों में 337 विकेट चटकाकर सबसे ऊपर है।

  1. अनिल कुंबले (337)
  2. जवागल श्रीनाथ (315)
  3. अजित अगरकर (288)
  4. जहीर खान (282)
  5. हरभजन सिंह (269)
  6. कपिल देव (253)
  7. रवींद्र जडेजा (226)
  8. मोहम्मद शमी (200)
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999