निकाय चुनाव… उत्तराखंड में गरजेंगे बुलडोजर वाले बाबा

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीख 23 जनवरी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेशभर में चुनावी प्रचार और हलचलें बढ़ गई हैं, और भाजपा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच, भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में दो से तीन जगहों पर चुनावी जनसभा करने के लिए समय मांगा है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में उपनिरीक्षकों के हुए ट्रांसफर

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेता पूरी तरह से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक सक्रिय रूप से मैदान में हैं। भाजपा ने अपनी रणनीति को तेज करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है, ताकि वह 20 या 21 जनवरी को उत्तराखंड में दो से तीन प्रमुख शहरों में चुनावी जनसभा कर सकें। योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं का आयोजन ऋषिकेश, रुड़की और हल्द्वानी में किए जाने की संभावना है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं से पार्टी को बड़ी चुनावी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ युवा समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान का आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर ने भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा थक और हार जाती है, तो चुनाव जीतने के लिए हर संभव हथकंडे अपनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ को भाजपा आगामी प्रधानमंत्री के रूप में देखती है, और यदि वह नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने आ रहे हैं, तो यह भाजपा की चिंता और कमजोर स्थिति को दर्शाता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999