
नैनीताल- कोरोना की दूसरी लहर के दौर में हर कोई अपने अपने स्तर से संक्रमण से बचाव के लिए समाज के लिए अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर रहा है।
शनिवार को नैनीताल बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत के नेतृत्व में संचालक मंडल के सदस्यों एनके चारी,विनीता साह, जयदीप दत्ता,संजय मुदलियार तथा मनोज शर्मा द्वारा कोविड महामारी में उपचार के लिए एसडीएम प्रतीक जैन के माध्यम से बीडी पाण्डे अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी को चार लाख रुपयों की लागत के पांच ऑक्सीजन कोंनस्ट्रेटर दिए।