
नैनीताल जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर जिलाअधिकारी धीराज सिंह ने जिले के दो उप जिलाअधिकारियों का तबादला किया है। हाल ही में जिले में आए पीसीएस अधिकारी मनीष कुमार को हल्द्वानी का एसडीएम बनाया गया है जबकि हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर तैनात विवेक राय को लालकुआं एसडीएम बनाया गया है।हल्द्वानी के नए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया कि इस समय उनकी मुख्य प्राथमिकता कोविड है। इस समय कोविड की दूसरी लहर चल रही है। कोविड मामलो में हो रही कमी और कोविड कि तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी की जाएगी।जिससे अगर कोविड की तीसरी लहर आती भी है तो उससे सही तरीके से निपट सके ।
साथ ही आम जनता की समस्याओं का समाधान कोविड की गाईडलाइन को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जिससे आम जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।