

नैनीताल । सुयालबाड़ी के पास स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ढोकाने वॉटर फॉल में रविवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली से घूमने आए एक युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजय आर्य पुत्र प्रकाश लाल आर्य उम्र 44 साल निवासी सिवाली चौबटिया (रानीखेत) के रूप में हुई। अजय अपने एक साथी के साथ दिल्ली नंबर की कार में ढोकाने वॉटर फॉल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वॉटर फॉल में नहाने के दौरान अजय अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। और डूब कर उसकी मृत्यु हो गयी।लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।