नैनीताल- यहां क्षेत्रीय विधायक ने करोड़ों की 5 योजनाओं का किया लोकार्पण

खबर शेयर करें -

गत दिवस क्षेत्रीय विधायक नैनीताल श्री संजीव आर्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र ग्राम दियारी मेें 3 करोड 2 लाख की पांच योजनाओं का लोकार्पण व 14 लाख 59 हजार की योजना का मन्दिर सौन्दर्यीकरण व सीसी मार्ग का शिलान्यास किया।
श्री आर्य ने प्यूडा-दियारी पेयजल योजना लागत 42 लाख, चापड हशियारी, दिगार पेयजल योजना 28.70 लाख, गाज-सिनखान पेयजल योजना 42 लाख, गैराडी लटवाट पम्पिंग सिचाई योजना 144 लाख तथा मन्दिर सौन्दर्यीकरण सीसी मार्ग एवं पुलिया निर्माण कार्य 45.21 लाख का लोकार्पण किया। इसके साथ विधायक श्री संजीव आर्य ने जनता की मांग पर विधायक निधि से हल्का मोटर वाहन मार्ग मन्दिर सौन्दर्यीकरण सीसी मार्ग व टिन शेड निर्माण हेतु 69.92 लाख की योजना की घोषणा की। उन्होने विकास खण्ड रामगढ क्षेत्र के ग्राम क्वारब, दियारी, सिमायल, प्यूडा, ककुडा, मौना, चापड एवं गैराडीलटवाल मे क्षेत्रीय भ्रमण किया। भ्रमण दौरान उन्होने 1 करोड 60 लाख लागत से निर्माणाधीन सिरसा मोटर मार्ग एवं 3 करोड 14 लाख की लागत से निर्माणाधीन मौना -सरगाखेत-क्वारब मोटर मार्ग का निरीक्षण भी किया।
भ्रमण दौरान अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष रमेश सुयाल, प्रधान लीला देवी, विनोद बिष्ट, रीना आर्या,दीपा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य चित्रा बिष्ट, ललित बिष्ट, गोविन्द नयाल, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर आर्य, हेम नैनवाल, खुशाल हल्सी, भुवन आर्य, अजय आर्य, जसोद सिह, विनोद चुबडियाल,त्रिभुवन मेहरा, आनसिह, हेम कपिल, रमेश कपिल, इन्द्रलाल, खजान सिह आदि मौजूद थे।

    ----------------------------------------------

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शादी की खुशियां गम में बदली ,सात फेरों के बीच हार्ट अटैक से मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999