लंबे समय से फरार वारंटी को नैनीताल पुलिस ने जनपद पिथौरागढ़ से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
              

कोतवाली भवाली में पंजीकृत एफआईआर नंबर 6/21 धारा 379/411/34 आईपीसी संबंधित फौजदारी वाद संख्या 484/21 में लंबे समय से फरार चल रहे 24 वर्षीय वारंटी को श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जनपद पिथौरागढ़ मैं दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बताते चले कि
एसएसपी नैनीताल श्री पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण जनपद नैनीताल स्तर पर लंबे समय से फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान प्रचलित है।
जिस क्रम में पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी संभावित स्थानों में दबिश दी गई थी लेकिन अभियुक्त बार-बार अपना नाम पता बदल कर फरार हो रहा था। चुकी उक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो चोरी, स्मैक तस्करी आदि में जेल जा चुका है जिसे पुलिस टीम द्वारा अपनी सुरागरसी- पतारसी से मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपने अथक प्रयासों से अभियुक्त को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  सरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने एवं पार्किंग व्यवस्था सुलभ हो-आयुक्त कुमाऊँ

गिरफ्तारी टीम में

  1. उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना
  2. कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999