अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल तक नंदा सुनंदा महोत्सव की धूम, खूबसूरत तस्वीरों में किजिए मां के दर्शन

खबर शेयर करें -

नंदा देवी महोत्सव 2024

सितंबर का महीने में पूरा कुमाऊं नंदामयी हो जाता है। मां नंदा को कुमाऊं की कुल देवी कहा जाता है। कुमाऊं और मां नंदा का रिश्ता अटूट है। हर साल सितंबर के महीने में नंदाष्टमी को कुमाऊं में अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल तक धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक नंदा देवी मेले को लेकर यहां काफी समय पहले से ही तैयारियां शुरू होने लगती हैं।

अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल तक नंदा सुनंदा महोत्सव की धूम

अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल, रानीखेत से लेकर चंपावत तक इन दिनों नंदा सुनंदा महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कदली वृक्ष लाकर मां की प्रतिमाओं के निर्माण के बाद आज इनकी स्थापना हो गई है। आज से दो दिनों तक भक्त मां नंदा और सुनंदा की मूर्तियों के दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Nanda Sunanda Festival
नंदा देवी महोत्सव 2024 (अल्मोड़ा)

ऐतिहासिक है अल्मोड़ा का नंदा देवी मेला

आपको बता दें कि अल्मोड़ा में नंदा देवी मेला ऐतिहासिक है। सैकड़ों साल से यहां नंदा देवी मेले का आयोजन होता है। नंदा देवी मेले की शुरुआत पंचमी से की जाती है। बता दें कि अल्मोड़ा के नंदा देवी मेले के दौरान चंद राजाओं के वंशज माता के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं।

नंदा देवी महोत्सव 2024
नंदा देवी महोत्सव 2024 (नैनीताल)

नैनीताल में हर साल धूमधाम से मनाया जाता है नंदा देवी महोत्सव

अल्मोड़ा की तरह ही नैनीताल में भी नंदा देवी महोत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। कदली वृक्ष लाने के साथ ही महोत्सव की शुरूआत होती है। जिसके बाद इस से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियां बनाई जाती है। नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें -  गैंगस्टर एक्ट में हाकम सिंह को मिली जमानत
Nanda Sunanda Festival
नंदा देवी महोत्सव 2024 (रानीखेत)

रानीखेत में नंदा देवी महोत्सव की धूम

पर्यटन नगरी रानीखेत में भी नंदा सुनंदा महोत्सव की धूम है। बुधवार को मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की स्थापना के साथ ही नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। छोलिया नृत्य से लेकर कुमाऊंनी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देते कलाकार लोगों का मन मोह रहे हैं।

Nanda Sunanda Festival
नंदा देवी महोत्सव 2024 (भवाली)

भवाली में हुआ मां की स्थापना तो भीमताल में निकाली गई शोभायात्रा

भवाली में भी मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों की आज स्थापना की गई। लोगों में नंदा देवी महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से पूरा भवाली गूंज रहा है। दूर-दराज गांवों से लोग मां नंदा सुनंदा के दर्शनों के लिए भवाली पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से हादसा, काली नदी में गिरकर लापता हुए पिता-पुत्र
Nanda Sunanda Festival
नंदा सुनंदा महोत्सव भीमताल

भीमताल में आज मां नंदा सुनंदा के जयकारों के साथ नंदा-सुनंदा को डोला निकाला गया। श्री 10008 वनखंडी महाराज आश्रम भीमताल से नंदा और सुनंदा का डोला मल्लीताल बाजार, तिकोनिया और डांठ से वापस आश्रम लाया गया। इस दौरान महिलाएं और पुरूष कुमाऊंनी परिधान में झोड़ा करते हुए नजर आए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999