राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने किया कार्यशाला का आयोजन, बताया भोजन में मोटे अनाज शामिल करना क्यों है जरुरी

खबर शेयर करें -



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने किया कार्यशाला का आयोजन, बताया भोजन में मोटे अनाज शामिल करना क्यों हैं जरुरी
तेजी से बढ़ती जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम में मोठे अनाज की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. ये पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ ह्रदय रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करने में सहायक हैं.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -जारी हुआ नैनीताल जिले के स्कूलों के लिए यह आदेश


स्वाति एस भादौरिया ने की कार्यशाला की अध्यक्षता
जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला, देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता मिशन निदेशक स्वाति एस भादौरिया ने की जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत की कंट्री हेड डॉ भूपेन्द्र कौर औलख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. कार्यशाला में मुख्य वक्त के रूप में पद्म श्री डॉ खादर वाली को आमंत्रित किया गया जो भारत में मिलेट मैन ऑफ़ इंडिया के नाम से जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें -  डीएम ने किया राधा स्वामी सत्संग में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

मोठे अनाज को दैनिक आहार में शामिल करना है जरुरी
डॉ औलख ने कहा कि सही खानपान, साधारण जीवनशैली और मोठे अनाज आहार में शामिल करने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने जोर दिया कि ये पहल स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन के सहयोग से संभव हो सकती है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999