चंपावत। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार 09 राष्ट्रीय राजमार्ग जो विभिन्न स्थानों में बंद हो गया था उसे खोल दिया गया है। इन सभी स्थानों में मार्ग खुलने से चंपावत से ककरालीगेट टनकपुर तक हल्के वाहनों हेतु सड़क मार्ग को यातायात हेतु खोल दिया गया है । हल्के वाहनों हेतु यातायात वर्तमान में सुचारू है। सुरक्षा की दृष्टि से एनएच द्वारा सभी संवेदनशील स्थानों में मैनपावर व मशीनों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने एन एच के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम हेतु एहतियातन सभी प्रकार से सुरक्षा के उपाय रखे जाए। संवेदनशील जगहों में वाहनों की निकासी एक के बाद एक करके पार कराई जाय। उन्होंने वाहन चालकों व यात्रियों से भी अपील की है कि वह मार्ग में एहतियातन अत्यधिक सुरक्षा बरतते हुए जाएं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार बड़े वाहनों के लिए 09 NH आज खुलने की संभावना कम है, क्योंकि KM 100 बहुत सँकरा हो गया है।अभी छोटे वाहनों के लिए खुला है। मार्ग को चौड़ा करने का कार्य जारी है।