NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

Baba Siddiqui Murder: मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी। बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर नकाबपोश हमलावरों ने उन पर 3 गोलियां चलाईं।
मुंबई के कूपर अस्पताल में NCP (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। 5 डॉक्टर्स की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका है।

मुंबई पुलिस ने बाबा पर फायरिंग करने वाले 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट हुई जगमग, ट्रायल हुआ सफल

घटना में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी।

बाबा सिद्दीकी को बेटे के ऑफिस के सामने 3 गोलियां मारीं मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास शनिवार रात करीब 9.30 बजे बाबा अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले थे। तभी एक कार से तीन शूटर बाहर आए और फायरिंग शुरू कर दी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ में अपहरण की सनसनीखेज घटना, दो नाबालिकों का अपहरण, मांगी फिरौती, फिर हुआ क्या…

इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। दो गोलियां उनकी कार पर भी लगीं। बाबा के साथ मौजूद शख्स के पैर में भी एक गोली लगी। बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकले थे, लेकिन तभी जीशान को एक फोन आया और वे ऑफिस में अंदर चले गए। हमलावरों ने दोनों की साथ में हत्या का प्लान बनाया था।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रोका, मेयर और जिलाध्यक्ष की SSP से नाराजगी…

हमले के वक्त स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। मौके पर CCTV भी नहीं लगे थे। सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी, फिर भी बुलेट शीशे में घुसी। माना जा रहा है कि हमलावरों के पास 9.9mm की एडवांस्ड पिस्टल थी। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा भी मिली थी। फिर भी उनके साथ कॉन्स्टेबल नहीं थे।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मामले की जांच कर रहे हैं। CM एकनाथ शिंदे ने बताया कि दो आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का है। तीसरा आरोपी फरार है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999