Neeraj Chopra ने आर्मी में अपने पद से दिया इस्तीफा, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

खबर शेयर करें -
Neeraj chopra resigned from indian army

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) आज कल चर्चा में बने हुए हैं। पहले एथलिट पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को टूर्नामेंट के लिए भारत बुलाने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। जिस पर सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके लिए देश से बढ़कर औऱ कुछ भी नहीं है। इसी बीच अब नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना में अपने पद से इस्तीफा (Neeraj chopra resigned from indian army) दे दिया हैं।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर की 15 फर्मों में जीएसटी चोरी पकड़ी, डेढ़ करोड़ से अधिक के घपले का अनुमान

Neeraj Chopra ने आर्मी में अपने पद से दिया इस्तीफा

बता दें कि जैवलिन थ्रोअर नीरज करीब नौ साल से भारतीय सेना से जुड़े हुए है। वो भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स का हिस्सा है। करीब दो पहले नीरज को सूबेदार मेजर कि रैंक पर प्रमोट किया था। पहले वो सूबेदार के पद पर थे।

टेरिटोरियल आर्मी में नीरज चोपड़ा को मिली रैंक

हाल ही में उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद (ऑनररी) रैंक से सम्मानित किया गया है। नौ मई को राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में इस बात का ऐलान हुआ कि नीरज को कर्नल पद दिया गया है। जो कि 16 अप्रैल से लागू मानी गई है। इसी के चलते उन्हें अपने पहले पद सूबेदार मेजर से इस्तीफा देना पड़ा। बता दें कि वो साल 2016 से आर्मी का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें -  नीट एवं नेट पेपर लीक मामले को लेकर महानगर कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला और मांग शिक्षा मंत्री का इस्तीफा।

नीरज चोपड़ा ने क्यों दिया इस्तीफा?

आपके मन में भी ये सवाल होगा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया। चलिए हम आपको बता देते है। दरअसल सेना या अन्य सरकारी सेवाओं में आप एक साथ दो पदों पर नहीं रह सकते। हाल ही में मिले टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल के पद के लिए उन्हें पहले सूबेदार मेजर के पद से रिजाईन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी यहां पत्रकार ने लगाई एसएसपी और थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार

बता दें कि नीरज को सेना से टोक्यो में गोल्ड जीतने के बाद परम विशिष्ट सेवा मेडल मिला था। साथ ही उन्हें सूबेदार की रैंक पर भी प्रमोट किया गया।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999