चार धाम यात्रा में बना नया इतिहास, दर्शनार्थियों की संख्या पहुंची 50 लाख पार

खबर शेयर करें -

चार धाम यात्रा ने इस बार अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं ने नया इतिहास बनाया है। चारों धामों में दर्श करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है।

चार धाम यात्रा में बना नया इतिहास
चारधाम यात्रा में पहली बार यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है। यात्रा अपने अंतिम चरण पर है। लेकिन अब भी चारों धामों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जहां एक ओर पहाड़ों पर मौसम ने करवट ले ली है और चारों धामों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं बर्फबारी से भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें -  नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख रुपये ठगे

22 अप्रैल से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी। यात्रा को लेकर शुरूआत में भक्तों में इतना उत्साह था भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। जिसे देखते हुए सरकार को रजिस्ट्रेशन पर रोक लगानी पड़ी। बता दें कि अब तक चार धाम में दर्शन के लिए 71 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें -  चुनाव आयोग का पांच राज्यों मे चुनाव तारीखों का ऐलान,आचार संहिता लागू,

अब तक 50.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
पांच अक्तूबर को चार धाम में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों ने यात्रा का पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा। अब तक चारधान यात्रा में 50.12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना चार धामों में 20 से 22 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999