बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगार संगठन की समस्याएं सुनने कोई  तैयार नहीं

खबर शेयर करें -

        *आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को धरना स्थल एकता विहार में बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगो को लेकर तथा मुख्यमंत्री का बेरोजगारों की समस्याएं न सुनने को लेकर पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल तथा प्रदेश संयोजक जेपी ध्यानी को प्रशासन ने जबरन उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लगातार चार दिन से अन्न जल त्याग कर धरने पर बैठे राम कंडवाल एवं जेपी ध्यानी के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी किंतु सरकार का कोई नुमाइंदा युवाओं की सुध लेने धरना स्थल नहीं पहुंचा वहीं प्रशासन ने बेरोजगार संघ के दोनों युवाओं को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा है कि वह अस्पताल में भी भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे और अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे। राम कंडवाल ने कहा कि कई बार युवा अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं किंतु मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री से युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर वार्त्ता करने का समय मांगा जा रहा है किंतु मुख्यमंत्री युवाओं के प्रति संजीदा नहीं हैं। सरकार उन संविदा कर्मियों का नियमितिकरण कर रही है जिनकी चयन प्रक्रिया भी पारदर्शी रूप में नहीं हुई है। राजकीय महाविद्यालयों में प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में एपीआई प्रणाली को समाप्त कर परीक्षा एवं साक्षात्कार को माध्यम बनाए जाने की मांग की जा रही है। इसके अतिरिक्त लंबे समय से पुलिस कांस्टेबल एवं वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने तथा प्रतीक्षा सूची जारी करने, संयुक्त स्नातक भर्ती परीक्षा में प्रतीक्षा सूची जारी करने, यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में जेई,एई और टीजी2 भर्ती विज्ञापन जारी करने, उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाऐं तय समय में संपन्न कराने , नए विज्ञापन जारी करने तथा फर्जी तरीके से डीएलएड कर प्राथमिक शिक्षक नियुक्त हुए अभ्यर्थियों की गहन जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। जिस पर सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है। जिला अस्पताल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ,सह संयोजक सुशील कैंतूरा,सचिव नितिन दत्त, विशाल चौहान, संजय सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।*

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी का यह लाडला मचाएगा सोनी टीवी पर धमाल

*उत्तराखंड बेरोजगार संघ*
*मो० 9568995137, 7300586755*

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999