
3 Idiots Achyut Potdar Death: 3 इडियट्स के प्रोफेसर अच्युत पोतदार( Achyut Potdar Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक स्ट्रिक्ट प्रोफेसर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अच्युत का बीते दिन 18 अगस्त को निधन हो गया।
91 साल की उम्र में उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में आखिरी सांस ली। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। हालांकि अभी तक उनकी मृत्यु की असल वजह सामने नहीं आई है। 19 अगस्त को ठाणे में उनका अंतिम संस्कार होगा।
नहीं रहे 3 इडियट्स के प्रोफेसर अच्युत पोतदार 3 Idiots Achyut Potdar Death
सिनेमा की दुनिया में एंट्री करने से अच्युत पोतदार ने भारतीय सशस्त्र बलों में अपनी सेवा दी। जिसके बाद इंडियन ऑयल कंपनी में उन्होंने काम किया। एक्टिंग के लिए उन्होंने साल 1080 में फिल्मों और टीवी का रूख किया। चार दशकों से ज्यादा का समय उन्होंने इस करियर को दिया।
125 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके है अभिनय 3 Idiots Achyut Potdar Films
आपको बता दें कि उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में को मिलाकर 125 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें आक्रोश, अर्ध सत्य, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, तेजाब, दिलवाले, रंगीला, वास्तव, हम साथ-साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, वेंटिलेटर, 3 ईडियट्स जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर अपनी छाप छोड़ी।
3 इडियट्स में प्रोफेसर के किरदार ने घर-घर किया फेमस
इसके अलावा पॉपुलर शोज में भी उन्होंने अभिनय किया। जिसमें में वाग्ले की दुनिया, मिसेज तेंदुलवकर और भारत की खोज आदि शोज शामिल हैं।
राजकुमार हिरानी की दुनियाभर में चर्चित फिल्म 3 इडियट्स में एक स्ट्रिक्ट प्रोफेसर के छोटे से किरदार से ही वो घर-घर फेमस हो गए। फिल्म से उनका डायलॉग “कहना क्या चाहते हो” आज भी एक पॉपुलर मीम बन गया