केदारनाथ में बर्फबारी का सिलसिला नहीं टूट रहा, फिर भी श्रद्धालुओं की लगी है लम्बी लाइन

खबर शेयर करें -

केदारनाथ धाम से। आज सुबह से केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी से जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं शासन प्रशासन की ओर से दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की सही जानकारी लेकर ही आने की सलाह दी गई है।

केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है। धाम में बारिश और बर्फबारी जारी है। लेकिन इसके बाद भी बाबा के केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोनप्रयाग से सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए सीडीएस नियुक्त जिससे उत्तराखंड में खुशी की लहर

रात 11 से सुबह पांच बजे तक भक्तों की बुकिंग की गई पूजाएं हो रही हैं। कपाट खुलने के बाद अभी भीड़ के चलते सिर्फ षोडषोपचार अभिषेक पूजा हो रही है। साथ ही सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। अगले 2-3 दिन इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो कुछ दिन तक अपनी यात्रा को रोक लें। मौसम का पूर्वानुमान देखकर और मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा शुरू करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999