अब शहर हुआ सीसीटीवी कैमरा से लैस, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नज़र, डीजीपी अशोक कुमार ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाली के बहुद्देश्यीय भवन में बनाये गए, सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उत्घाटन किया, करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मकसद हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को सीसीटीवी से कवर करना है, ताकि हर छोटी बड़ी घटनाएं कैद हो सके, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अब समय डिजिटल का है, ऐसे में पूरे शहर को सीसीटीवी से लैस रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई सारी अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी भी मददगार साबित हुई है,साथ ही कई ऐसे पॉइंट सीसीटीवी से संचालित होते हैं, जहां पर यातायात काफी व्यस्त रहता है, डीजीपी द्वारा आज सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का आज लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण के दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी समेत प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उदयराज हिन्दू इण्टर काॅलेज प्रांगण पहुँचकर 11710.49 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999