गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के 16 वें दिन गौला खनन की एक शिष्टमंडल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से मिले

खबर शेयर करें -

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के 16 वें दिन गौला खनन की एक शिष्टमंडल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से मिले. शिष्टमंडल में संयोजक रमेश चंद्र जोशी, अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,विक्की पाठक ,कमल बिष्ट, इंदर सिंह नयाल ,जीवन बोरा ,अमित भट्ट थे वही संयोजक रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शांतिपुरी में चल रहे स्वराज दिवस के मौके पर वहां पर आए सचिव ग्रामीण विकास कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से मिला शिष्टमंडल मैं कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी नवीन पाठक रमेश कांडपाल नवीन जोशी कैप्टन लक्ष्मण सिंह सुरेश जोशी नवीन जोशी, रवि कबडवाल,कविंद्र कोरंगा, भुपेंद्र बिष्ट ने कहा की कुमाऊं में सबसे ज्यादा अगर अवैध खनन हो रहा है

यह भी पढ़ें -  पीएम केयर्स फंड से स्थापित हल्द्वानी डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय बेस हॉस्पिटल में लाखों की लागत से बन रहे आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया लोकापर्ण

तो वह उधम सिंह नगर में हो रहा है। ट्रैक्टर ट्राली पर एक टैक्स की भी बात शिष्टमंडल ने रखी। वहीं दूसरी ओर गौला खनन संघर्ष समिति के धरना स्थल पर शीश महल गेट को खुलने को लेकर महापंचायत हुई महापंचायत में यह तय हुआ कि अगर बुधवार को शीश महल गेट पर गाड़ियां अंदर प्रवेश करती है तो सभी गेटों के वाहन स्वामी एकत्रित होकर शीश महल गेट पर धरना देंगे। महापंचायत में गणेश वीर खानी, राजू चौबे , इंदर सिंह नयाल, नंन्दा बल्लभ नैनवाल,भुवन कबडवाल, सावन पथनी, गजेंद्र जग्गी, पुरन पाठक , बलराम निताई, कैलाश भट्ट ,हेमचंद्र दुर्गापाल ,महेश चंद जोशी, बंसीधर भट्ट ,चंदन सिंह राणा, ललित ,देवेंद्र कुमार , कविराज धामी,पंकज धामी, भवानी दत्त, अनिल पंत ,दिगंबर रावत ,विजय बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, बालम सिंह बिष्ट , मदन उपाध्यायआदि सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे। आज ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी श्रीमती रुपा देवी ने अपना समर्थन गौला खनन संघर्ष समिति को दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999