महिला दिवस के अवसर पर “घरेलू महिला पर हिंसा क्यों” एक विचार गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- उत्तराखंड मानवाधिकार जन निगरानी समिति द्वारा महिला दिवस के अवसर पर “घरेलू महिला हिंसा” क्यों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय लामाचौर में किया गया रामनगर की महिला अधिकार कार्यकर्ता श्रीमती मंजू नैथानी की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में घरेलू महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं महिलाएं घर में भी चारदीवारी के भीतर ही हिंसा की शिकार हो रही है इन सबका कारण उत्तराखंड में बढ़ते नशे का प्रचलन है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे का चलन बढ़ता ही जा रहा है, हालत यहाँ तक खराब हो चुकी हैं कि छात्राएं एवं युवतियां भी नशे की गिरफ्त में आ रही हैं। नशे के कारण ही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे पर रोक लगायी जाय।

यह भी पढ़ें -  नौकरी का झांसा देने के नाम पर पैसे रखने वाले व्यक्ति को एसओजी नैनीताल व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।


बैठक में समिति की उत्तराखंड प्रभारी जानकी वर्मा, कलावती दर्मवाल, रेखा आर्य,सीमा बिष्ट,खुशी चिलवाल, सुनिधि बिष्ट,अन्नू बगडवाल, दीपिका जोशी, सरोज मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव मेहरा, राज्य आंदोलनकारी लाखन चिलवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवानी राम, पूर्व प्रधान चंद्र शेखर तिवारी, पूर्व प्रधान माना देवी, दीपा मेहरा, बालकिशन, विपिन चंद्र, पूरन जोशी, मोहन राम, शंकर दयाल, नंदू जोशी सहित कई महिलाऐ एवं पुरुष मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999