एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

खबर शेयर करें -



देहरादून : एक बार फिर से पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आएंगे और चुनावी शंखनाद कर जाएंगे। बता दें कि अब तक पीएम मोदी और अमित शाह समेत राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा कई बार उत्तराखंड आए और चुनावी बिगुल फूंक गए।

वहीं एक बार फिर से पीएम नरेंद मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। जी हां इसकी जानकारी खुद सीएम धामी ने दी है। सीएम धामी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि 30 दिसम्बर को पीएम मोदी का हल्द्वानी में दौरा प्रस्तावित है। इसी के साथ 26 दिसम्बर को जेपी नड्डा देहरादून पहुंचेंगे। पीएम मोदी हल्द्वानी में जनसभा करेंगे और चुनावी शंखनाद करेंगेय़ वहीं जेपी नड्डा देहरादून में आकर रैली करेंगे। हाल ही में तेजस्वी सूर्या देहरादून आए और विशाल रैली निकाली। एक के बाद एक कर कई दिग्गज उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं।
भाजपा ने अब की बार 60 के पार का दावा किया है। वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी क्योंकि जनता भाजपा को भांप गई है और राज्य में कोई भी काम नहीं हुई सिर्फ घोषणाएं हुई है। जनता महंगाई से त्रस्त हो गई है और इस बार कांग्रेस को मौका देगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-भूस्खलन के बाद रोड खोलने के कार्य को लेकर अपर जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999