तीन किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चम्पावत के पाटी में फिर पकड़ी तीन किलो चरस

पाटी पुलिस व एसओजी ने एक को किया गिरफ्तार

चम्पावत:- पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर लगातार उनकी धरपकड़ कर रही है। पाटी पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एसओजी व थाना पाटी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत गर्सलेख से 200 मीटर आगे देवीधूरा की तरफ से 50 वर्षीय हर सिंह पुत्र स्व. प्रताप सिंह निवासी ग्राम बैरख, थाना पाटी, जनपद चम्पावत को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस उसने स्वयं अपने घर में ही तैयार की थी। इसे वजह खटीमा, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसओजी प्रभारी विरेन्द्र सिंह रमौला, पाटी के प्रभारी एसओ नवल किशोर, कांस्टेबल मनोज बैरी, मतलूब खान, राकेश रौंकली, अनिल कुमार, सतीश राणा खीम सिंह, भुवन पांडेय शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999