24 घंटे में 3.47 लाख से ज्यादा नए मामले, 703 की मौत

खबर शेयर करें -



देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल हो रहा है। शुक्रवार को 3 लाख 47,254 नए कोरोना मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार से 29,722 ज्यादा है। वहीं कोरोना से हुई मौतों में भी एकाएक उछाल देखने को मिला है। देश में एक दिन में 703 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।


इधर, उत्तराखंड में रोजाना कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। गरुवार को प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 4800 मामले आए। इस तरह से राज्य में नए मामलों का पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। लगातार मामले बढ़ने से कोरोना का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  पत्रकार समितियों की बैठक बुलाकर पत्रकारों के लंबित मामलों का निस्तारण करें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट


कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जिस केरल मॉडल की चर्चा पूरे देश में थी, वह ओमिक्रॉन की तीसरी लहर में ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है। यहां संक्रमण दर 37.18 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं एक सप्ताह की औसत दर 29.55 है। राज्य में एक लाख 68 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि केरल में भर्ती मरीजों 3.08 प्रतिशत ही हैं, लेकिन अब यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।

Advertisement