अल्मोड़ा में 25 गांव के लोगों ने निकाला जुलूस. ये है बड़ी मांग

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में एक बार फिर गांवों को नगर पालिका में शामिल किए जाने का विरोध होने लगा है। शासन की ओर से 25 ग्राम पंचायत को नगर पालिका में शामिल किए जाने की कवायद का कड़ा विरोध होने लगा है।

नाराज लोगों ने यहां गया गांधी पार्क में एकत्र होकर शहर में जुलूस निकाला। चौघानपाटा से जुलूस पूरे शहर में गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि उनको गांव में ही रहने दिया जाय। वह लोग शहर में शामिल नहीं होना चाहते। गांव में लोगों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। ऐसे में वह नगर पालिका का टैक्स कैसे चुकता करेंगे। गांव के लोगों ने कहा कि

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : कालाढूंगी मार्ग पर हादसा, दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा


जबरन उनको नगर पालिका में शामिल किया गया तो इसका वह कड़ा विरोध करेंगे। इस मौके पर खत्याड़ी ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कनवाल, आनंद कनवाल, हर्ष कनवाल सहित कई लोग शामिल रहे।

Advertisement