विभिन्न संगठनों के लोगों ने फूंका बुध पार्क में हल्द्वानी नगर निगम का पुतला

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किये गये सत्येंद्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के सदस्यों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में प्रदर्शन करते हुए नगर निगम का पुतला फूंका। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को ज्ञापन सौंपा।नगर निगम द्वारा घर से बेदखल किये गये सत्येंद्र व उनकी गर्भवती पत्नी संगीता 14 दिनों से बुद्ध पार्क में धरने में बैठे हैं। उनके समर्थन में आये विभिन्न संगठनों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सत्येंद्र के साथ जो अन्याय किया गया है वह निंदनीय है। वक्ताओं ने कहा कि पीडि़त सत्येंद्र कुमार बीमार है तथा उनकी पत्नी संगीता गर्भवती हैं। ऐसे में उनको उनके पुश्तैनी मकान से निकाल देने में नगर निगम का गुंडाराज व अन्याय साफ नजर आता है। कहा कि पीडि़त परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। पुतला फूंकने वालों में भीम फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राज, पार्षद रवि वाल्मीकि, सुंदर लाल आर्या, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक, अनुज कुमार, अंकुश चौधरी, विक्रम, मंजू आर्य आदि शामिल रहे। 

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999