नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, लोगों ने सड़क पर बैठ किया चक्का जाम

खबर शेयर करें -
nainital

नैनीताल में एक युवक ने नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की। इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगों में आक्रोष है। लोगों ने आज अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली का घेराव किया औक सड़क को जाम कर दिया।

कदली वृक्ष पर की अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आक्रोश

नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। इसके साथ ही लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी किया। चक्का जाम के चलते शहर में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

पुलिस के कार्रवाई ना करने से लोग नाराज

आपको बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष भ्रमण की एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की गई थी। जिस पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद लोगों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -  खेल मंत्री ने किया पैरालंपिक बॉलीबाल खिलाड़ियों को सम्मानित, बोली खेल के जरिये लोगों को कर रहे प्रेरित

पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई ना किए जाने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेकिन धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज किया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्से में आकर लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क बैठकर चक्का जाम कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999