हरेला पर्व पर महाविद्यालय में वृक्षारोपण

Ad
खबर शेयर करें -

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग और उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना और ईको क्लब द्वारा संयुक्त रूप से हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में टिकोमा, कड़ी पत्ता, बेलपत्र, तेजपत्ता, हरसिंगार, दालचीनी, अमलतास, तुलसी, बेल, नीम, कनेर, गुलाब आदि छायादार, फलदार, औषधीय वृक्षों और पुष्पों का रोपण किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी लोग से अपने-अपने घरों, खाली जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. गीता भट्ट, हरीश चन्द्र जोशी, राकेश कुमार, जयपाल, दीक्षा कोटिया, राहुल, मोहित सिंह कार्की आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी, ईको क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999