PM MODI के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ तैयार, अद्भुत चित्रकारी से शहर के सौंदर्य में आया निखार

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। पिथौरागढ़ में पीएम के स्वागत के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजायाजा रहा है। पीएम जिस मार्ग से गुजरेंगे वहां पर मार्ग के किनारे अद्भुत चित्रकारी की गई है। जिस से शहर के सौंदर्य में और भी निखार आ गया है।

अद्भुत चित्रकारी से शहर के सौंदर्य में आया निखार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर को सजाया जा रहा है। पीएम मोदी जहां से गुजरेंगे उस मार्ग के किनारे दीवारों पर अद्भुत चित्रकारी की जा रही है। इस चित्रकारी में प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों के साथ ही प्रदेश की संस्कृति को उकेरा गया है। जिस से शहर और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

यह भी पढ़ें -  आर्थिक राजधानी का हिस्सा बनेगा लालकुआं विधानसभा: रावत

पीएम की जनसभा की तैयारियां जोरों पर
पीएम मोदी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम के दौरे की तैयारियों ने शहर का नजारा ही बदल दिया है। जहां एक ओर स्थानीय लोग पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं में लोकपर्व-फूलदेई पर्व पर बच्चों ने हर चौखट पर की मंगल कामना

20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से होगा पीएम मोदी का स्वागत
पिथौरागढ़ में जहां एक ओर पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री का 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही भिन्न स्कूलों के बच्चे भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम की सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  यहां कार के अन्दर मिली युवक की लाश, फैली सनसनी…

पीएम को पहनाए जाएंगे रंगा-ब्यंथलो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों, छोलिया नृत्य के साथ किया जाएगा। बता दें कि पीएम को परंपरागत परिधान रंगा-ब्यंथलो (परिधान और पगड़ी) भी पहनाई जाएगी। आदि कैलाश पहुंचने पर पीएम का स्वागत परंपरागत वेशभूषा में किया जएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999