पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, रुद्रपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

खबर शेयर करें -




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की शंखनाद रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। पीएम की जनसभा को देखते हुए मंगलवार को रुद्रपुर और किच्छा नो ड्रोन जोन घोषित रहेगा। इसके साथ ही एंटी ड्रोन यूनिट की निगाह भी बनी रहेगी।

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर पुख्ता सुरक्षा की गई है। जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पांच एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 18 सीओ और पांच कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा क्यूआरटी, एटीएस सहित अन्य टीमें भी तैनात होंगी। रैली में भारी भीड़ पहुंचने को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। मंगलवार को किच्छा और रुद्रपुर नो ड्रोन जोन घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  ट्रक की चपेट से बाइक सवार युवक की मौत , मातम में बदली दिवाली की खुशियां

VVIP की सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत करें अनुपालन
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने और वीवीआईपी की सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती आज, सीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

हैंडबैग और अन्य सामग्री ले जाना होगा प्रतिबंधित
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि वीवीआईपी के मार्ग और सभा स्थल पर किसी भी प्रकार का हैंडबैग और अन्य सामग्री को ले जाना प्रतिबंधित किया जाए। एसएसपी ने रैली स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

पुलिस लाइन में उतरेगा पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर
पीएम मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकाॅप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच कार से दोपहर 12 बजे सभास्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट तक मंच पर रहेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999