राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद से जैसे ही शराब की दुकान को बंद कर दिया गया है। उसके बाद से इस कारोबार से जुड़े लोग अवैध रूप से तस्करी करने के मामले में सामने आने शुरू हो गए और पुलिस के द्वारा इन लोगों के ऊपर बारीकी से नजर रखी जा रही है और ऐसे ही कई मामले आए दिन तस्करी के पुलिस के सामने आ रहे हैं बता दे कि हल्द्वानी में भी अलग-अलग मामलों में अवैध शराब को लेकर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इन तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब से लेकर कच्ची शराब बरामद की गई है बता दें कि बीती रात आम्रपाली चौकी प्रभारी त्रिभुवन अधिकारी ने चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके06जेड-6706 से लाई जा रही कच्ची शराब के 145 पाउच बरामद किए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त तस्कर मलकीत सिंह पुत्र लाल सिंह मडैया अट्टु केलाखेड़ा का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरा मामला काठगोदाम पुलिस ने चौफला चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर एक शराब तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 52 पाउच कच्ची शराब के बरामद किए गए हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रणजीत राम निवासी जवाहर ज्योति कुमांऊ कालौनी दमुवाढूंगा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं तीसरा मामला चोरगलिया पुलिस ने भी कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए गोविंदगर बड़ागांव सितारगंज के रहने वाले एक शराब तस्कर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एवं चौथा मामला पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक के पास से देसी शराब बरामद की है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष वनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने रेलवे फाटक जवाहरनगर के पास एक व्यक्ति को 96 पव्वे देसी शराब समेत धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी वार्ड 13 राजेन्द्र नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।