बुजुर्ग की चेन लूटने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,निकला आईटीबीपी के रिटायर असिस्टेंट कमांडेंट का बेटा

खबर शेयर करें -

देहरादून। बालावाला में सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही बुजुर्ग की चेन लूटने के आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईटीबीपी के रिटायर असिस्टेंट कमांडेंट का बेटा है। पुलिस के अनुसार, प्रेम विवाह के बाद आरोपी ने खर्च उठाने के लिए चेन लूट को अंजाम दिया।
एसओ रायपुर कुंदन राम ने शुक्रवार को बताया कि 25 मई को बालावाला में बुजुर्ग महिला कुसुमलता देवी निवासी सुमननगर कॉलोनी आनंदनगर की चेन लूटी गई थी। वे बाजार से लौटकर सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही थीं। तभी आरोपी उनकी चेन लूटकर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। महिला बुद्धा चौक के पास सिटी बस में सवार हुई थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे जांचते समय एक संदिग्ध दिखा। वह भी महिला के साथ सिटी बस में चढ़ा और जहां महिला उतरी, वहां उतर गया। इससे पहले, आरोपी स्कूटर से गांधी पार्क पहुंचा था। वहां बिना नंबर का स्कूटर पार्क किया। इसके बाद पैदल बुद्धा चौक के पास पहुंचा था। बालावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड़ ने मालदेवता चौकी इंचार्ज संजय रावत संग आरोपी 33 वर्षीय संजय राय उम्र पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी घमंडपुर नीम्बूचौड़ कोटद्वार, हाल पता-बैंक कॉलोनी अजबपुरकलां को गुरुवार शाम गांधी पार्क से गिरफ्तार किया

Advertisement
यह भी पढ़ें -  देर रात अवैध कैसिनो में पुलिस ने की छापेमारी, 27 नामी लोगों के साथ पांच युवतियों को किया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999