उत्तराखंड में यहां पुलिस ने MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी, एक तस्कर भी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
तस्कर गिरफ्तार

लक्सर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बदा आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने MDMA ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी

उत्तराखंड पुलिस लगातार नशे की तस्करी की रोकथाम में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लस्कर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 199 ग्राम MDMA (चिट्टा) बरामद किया गया है। बता दें कि आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गैंग का किया पर्दाफाश, चोरी की 7 मो0साईकिलो सहित तीन कुख्यात चोर भी दबोचे

पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत है बताई जा रही दो करोड़

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि इलाके में कोई बड़ी नशे की डील होने जा रही है। जिसके चलते पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर उसी तलाशी ली गई तो उसके पास बेहद घातक नशा 199 ग्राम चिट्टा (मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफ़ेटामिन) बरामद किया गया। इस ड्रग्स की कीमत दो करोड़ रूपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  सड़क किनारे जाम छलकाने वालों की खैर नहीं, पुलिस का अभियान जारी, 30 लोगों के काटे चालान

दो साथियों को देने जा रहा था नशे की खेप

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की खेप को लक्सर पुल के नीचे देने जा रहा था। इस नशे की खेप को लेने के लिए उसके दो साथी आने वाले थे। आरोपी की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  डॉक्टर नहीं थे इसलिए किया था रेफर’, पौड़ी में युवक की मौत पर बोलीं डीजी हेल्थ

बता दें कि इसे पार्टी ड्रग्स के नाम से जाना जाता है। मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथैमफेटामाइन (MDMA) को और भी कई नामों से भी जाना जाता है। इस ड्रग को सूंघने के साथ ही पानी में मिलाकर भी लिया जाता है। बता करें इसकी कीमत की तो नशे के बाजार में इस ड्रग्स के एक ग्राम ड्रग की कीमत एक हजार से 15000 रुपए तक है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999