यहां हिजाब विवाद के बाद अब कर्नाटक में सुर्खियों में है यह धार्मिक मामला

खबर शेयर करें -

बीते कई दिनों से हिजाब विवाद के कारण सुर्खियों में रहे कर्नाटक में अब एक नया मामला सुर्खियां बटोर रहा है बता दें कि कर्नाटक में कुछ संगठनों द्वारा पिछले कई दिनों से मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर का विरोध किया जा रहा था और इस मामले को लेकर कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री ईश्वरप्पा का कहना है कि मुस्लिम समुदाय को समझा कर इस बात का हल निकाला जा सकता है।

वरिष्ठ मंत्री ईश्वरप्पा ने यह मामला उठाया है कि मस्जिदों में अब लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ना किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां कोई प्रतिस्पर्धा नहीं चल रही है कि अजान के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, इससे धार्मिक समुदायों में टकराव पैदा होगा।इस बारे में उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सलाह देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज केवल परिसर तक ही रहे व कम आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस मामले में ईश्वरप्पा का कहना है कि अजान के वक्त इस्तेमाल किए गए लाउडस्पीकर के कारण रोगियों और बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस बात को मुस्लिम समुदाय को ध्यान में रखना चाहिए। और यदि अजान की तरह ही मंदिरों और चर्च में भी इसी तरह से प्रार्थना की जाने लगे तो इससे लोगों को और ज्यादा मुसीबतें झेलनी होगी और धार्मिक समुदायों के बीच संघर्ष होगा।

यह भी पढ़ें -  यहां खेल विभाग का सरकारी सहायक कोच 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इसलिए मुस्लिम समुदाय इस बात को ध्यान में रखें की मस्जिदों में धीमी आवाज वाले स्पीकर का इस्तेमाल किया जाए ताकि अजान से किसी और को परेशानी ना हो। देखना यह है कि वरिष्ठ मंत्री ईश्वरप्पा की इस मांग से क्या कर्नाटक में लाउडस्पीकर को बंद किया जाएगा या फिर से एक नया धार्मिक विवाद उपजेगा।

Advertisement