सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस करने जा रही है ये काम, तैयारी शुरू

खबर शेयर करें -

देहरादून में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच पुलिस अब महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. शहर में यातायात व्यवस्था में सुधर लेन और सड़क हादसों को काम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एसएसपी देहरादून ने शहर के प्रमुख मार्गों और यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने के लिए अहम् कदम उठाने का प्रस्ताव रखा.


देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बैठक में रम्बल स्ट्रिप लगवाने, ट्रैफिक लाइटों की संख्या बढ़ने और निर्माण कार्यों के कारण मिट चुकी स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रासिंग को फिर से बनाना का प्रस्ताव रखा. यह कदम वाहन चालकों और पैदल चलने वालों लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं. सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों के बाद पुलिस और पीडब्लूडी की संयुक्त टीम ने 49 ट्रैफिक जंक्शनों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें -  नकली नोट लेकर नैनीताल घूमने पहुंचे चार युवक, एक गिरफ्तार

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान
निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि कई जंक्शनों पर स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रॉसिंग की स्थिति बिल्कुल ख़राब हो चुकी है. इन सभी जंक्शनों पर दोबारा स्टॉप लाइन और जैब्रा क्रॉसिंग की मार्किंग की जाएगी. इसके अलावा देहरादून के जिले के सभी प्रमुख मार्गों को पांच जोनों में बांटकर पुलिस, आरटीओ और पीडब्लूडी की एक संयुक्त टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के लालडांठ में गरजी प्रशासन की JCB

पिछले एक साल में काटे 2571 वाहन चालकों के चालान
बता दें ये टीम उन सभी लिंक मार्गों की पहचान करेगी, जहां रम्बल स्ट्रिप लगवाने की जरुरत है, ताकि यातायात संचालन और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक साल में पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से 2571 वाहन चालकों के खिलाफ जैब्रा लाइन और स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने पर चालान किया है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999