3 मार्च को बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल की दुकान में डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-03/03/2021 को समय सांय 08.30 बजे पर बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये । घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची इस संनसनी खेज घटना के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना के दौरान शहर के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हल्द्वानी सहित आस पास के थाना क्षेत्रों व जनपदों में भी चैक किये गये एवं तकनीकी सहायता हेतु सर्विलांस सैल के माध्यम से घटना के अनावरण के प्रयास किये गये इस दौरान पुलिस टीमों को कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए । इसी क्रम में पुलिस टीम को आज दि0 11/03/2021 को उक्त लूट की घटना को अन्जाम देने वाले तीनों अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए व पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित अभि0गण क्रमशः 1. अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद 2. सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा 3. कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा रामपुर बरेली रोड के मध्य से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 गणों से घटना में प्रयुक्त अस्लाह 315 बोर के दो तमन्चे , 04 जिन्दा कारतूस , 01 चाकू , वादी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद की गयी है । अभि0 गणों से पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग कई समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे दि0 03/03/2021 को हमने हल्द्वानी शहर में कई जगह रैकी की मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये फिर हम लोग बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे हमें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और हमें लगा कि शाम के समय दुकान में विक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक पर कब्जे लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर सा0 से भाग गये । अभि0गणों के कब्जे से उनके द्वारा घटना को अंजाम देते समय मो0सा0 की न0 प्लेट पर चिपकाने के लिये प्रयोग में लाए जाने वाला टेप भी बरामद हुआ है । सीसीटीवी कैमरों से अपनी पहचान छुपा सकें ।गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता:- 1- अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद नि0 ग्राम थारू किशोर थाना सितारगंजी जिला उधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष 2- सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा नि0 खटीमा रोड मंगल ज्वैलर्स के मकान पर किराये पर थाना सितारगंजी जिला उधमसिंह नगर मूल पता कस्बा ऊंचाहार थाना ऊंचाहार जिला राय बरेली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
3- कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम पटिया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में साेमवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस

बरामदगी:- 1.अजय कुमार:- एक अदद तमन्चा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस व लूट में प्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना व घटना में लूटी गयी धन राशि 1103 रू0 एवं वादी के दुकान के विजिटिंग कार्ड।
2.सुनील मिश्रा:- एक अदद चाकू नाजायज , लूटी गयी धनराशि 1000/- व डेविट कार्ड।
3.कुलदीप सिह :- एक अदद तमन्चा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस व लूट में प्रयुक्त मो0सा0 पैसन प्रो UP26S-2476 व घटना में लूटी गयी धन राशि 1000/- रू0 एवं मुकदमा वादी जयराम चौधरी के आधार कार्ड।

यह भी पढ़ें -  यशपाल आर्य ने सभा में अधिकारी को जमकर लगाई फटकार, बोरिया-बिस्तर बांधने तक को कह दिया।

पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा उक्त टीम को 5000/.-रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999