पुलिस द्वारा 40 फीट गहरे कुएं में गिरी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को किया सकुशल रेस्क्यू, भेजा अस्पताल

खबर शेयर करें -

टनकपुर:- अपने मायके आई महिला के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मेहनत करने के बाद महिला का रेस्क्यू किया तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस को सांय करीब 7:30 बजे सूचना मिली की एक महिला विनीता पत्नी नवीन कोहली, निवासी ग्राम नवरा, तल्लीताल, जनपद नैनीताल, उम्र 44 वर्ष जो अपने मायके मनिहारगोठ, टनकपुर जनपद चंपावत आई हुई है। विगत दिनों से उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। गुरुवार को अपने घर के कुछ दूर पर स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई उक्त सूचना पर उप निरीक्षक तेज कुमार, चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, टनकपुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर उक्त महिला को सकुशल कुएं से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद उक्त महिला को परिजनों के साथ उपचार हेतु संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भिजवाया । पुलिस ने इस घटना के बाद सार्वजनिक कुए के उपयोगहीन होने के कारण मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान को कुए को बंद करने के लिए कहा गया ताकि भविष्य में दुबारा इस प्रकार की घटना न हो सके।
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर जनपद चम्पावत पुलिस की स्थानीय लोगों व महिला के परिजनों द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें -  स्कूल टीचर बारी-बारी से जा रहे थे स्कूल, एसडीएम के छापे में हुआ खुलासा

पुलिस टीम उप निरीक्षक तेज कुमार, चौकी प्रभारी मनिहारगोठ टनकपुर, राम सिंह राणा,कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, वजीर सिंह,रिजवान, आदि थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999