कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए बागेश्वर जिले में तैयारियां की शुरू

खबर शेयर करें -

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कम आयु के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके दृष्टिगट छोटे बच्चों में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण तथा बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। जिसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए हमें सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करने होंगे तथा चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्थायें एवं प्रबन्ध करने के लिए हमें अभी से सतर्कता पूर्वक कार्य प्रारम्भ करना होगा। उन्होने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में बच्चा कोरोना नियंत्रण वार्ड स्थापित किये जाए जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीडी जोशी को निर्देश दिये कि बच्चा कोरोना नियंत्रण वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय,

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रावधानों का उल्लंघन करना हुई आम बात, राजस्व कर्मियों की हुए स्थानांतरण

जिसमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं आर्इसीयू बेड़ बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, इसके साथ ही उन्होंने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से जच्चा-बच्चा बार्ड तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्डो के स्थापना के लिए जो भी उपकरण/सामाग्री की आवश्यता है उनकी समय से व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, इसके साथ ही बच्चों के बेहतर उचार हेतु पर्याप्त डॉक्टर, स्टॉफ नर्स तथा कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दियें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीके सक्सेना, महाप्रबंधक जिला उद्योग जीपी दुर्गापाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 ममता निखुरपा, जिला आपदा प्रबंधक अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर -कोरोना की वजह से अनाथ बच्चों की देखभाल और पुनर्वास हेतु चलाई गई योजना की राधा रतूड़ी ने की समीक्षा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999