ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज, गढ़वाल आयुक्त ने दिए सड़कों के सौंदर्यकरण कराने के दिशा निर्देश

खबर शेयर करें -

प्रदेश सरकार ने दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज
जानकारी के मुताबिक उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया है कि दो सितंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो और वेबसाइट भी लांच होने जा रहा है। वेबसाइट के जरिए देश-विदेश में बैठे उद्योगपति निवेदक या इच्छुक व्यक्ति जानकारी ले सकेंगे

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी निवासी वैभव पांडे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

उद्योग सचिव ने बताया कि इस वेबसाइट में सभी प्रकार के कांटेक्ट नंबर और सभी डिटेल्स मौजूद होंगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग हर रोज अलग-अलग स्तर की बैठक कर रहा है ताकि इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल तरीके से किया जा सके।

उद्योग सचिव ने दिए दिशा-निर्देश
उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने बताया कि गढ़वाल मंडल में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बारिश के चलते सबसे ज्यादा सड़कें और पुल प्रभावित हुए हैं। अब प्रदेश में मानसून की विदाई होने जा रही है। गढ़वाल के सभी जिलों के साथ-साथ चारधाम यात्रा मार्ग हरिद्वार और देहरादून में 15 सितंबर से सड़कों के सौंदर्यकरण और रिपेयरिंग का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाईन के फाईनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

इसे लेकर गढ़वाल आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया हैं। विनय शंकर पांडेय ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट से ठीक पहले सभी सड़कें दुरुस्त कर दी जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999